किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किया दादरी विधायक का किया घेराव
किसानों ने घेराव के दौरान भाजपा व दादरी विधायक विरोधी नारे लगाए

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से किसानों की मांग पर समुचित आष्वासन न मिलने पर किसान सभा के किसानों ने दादरी में विधायक तेजपाल नागर के आवास का घेराव कर प्रदर्षन किया।
सैकड़ों की संख्या में किसान बुधवार सुबह दादरी बस अड्डे पर एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में दादरी विधायक एवं भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विधायक के गुर्जर कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे। जहां पर भारी पुलिस बल तैनात था। निवास पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों ने आक्रोश में विधायक एवं भाजपा विरोधी नारा लगाते हुए प्राधिकरण और प्राधिकरण के अधिकारियों के विरुद्ध भी नारे लगाए डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह के साथ भाजपा विधायक तेजपाल सिंह के पुत्र दीपक नागर किसानों से बात करने और उनका ज्ञापन लेने पहुंचे।
किसानों ने सीधे-सीधे विधायक पर प्राधिकरण के साथ सांठगांठ करने किसानों की समस्याओं पर प्राधिकरण अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाने प्राधिकरण के विरुद्ध नरमी बरतने एवं विधायक का प्राधिकरण के ऊपर कोई दबाव नहीं होने का आरोप लगाया एवं इन्हीं आरोपों के साथ विधायक सुपुत्र दीपक नागर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने विधायक पर आरोप लगाया कि हमारे दादरी विधायक जब से विधायक बने हैं तब से प्राधिकरण किसान विरोधी निर्णय ले रहा है किसानों को अपमानित कर रहा है प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं और इस सब की जिम्मेदारी भाजपा विधायक एवं भाजपा सरकार की है प्राधिकरण के अधिकारियों का किसान विरोधी रवैया हमारे दादरी विधायक की नाकामी है किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें महसूस होता है कि जैसे क्षेत्र में कोई प्रतिनिधि ही नहीं बचा है किसानों की सुनने वाला उनकी आवाज उठाने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं बचा है।
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी पता नहीं किस काम में इतनी बिजी रहती हैं कि किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए उनके पास वक्त नहीं है। जबकि किसानों की समस्याएं प्राधिकरण में वर्षों से लंबित हैं और सबसे बड़ी समस्याएं हैं प्रदर्शन में किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने भाजपा सरकार भाजपा विधायक को आगाह किया चेतावनी दी कि किसानों की उपेक्षा किया जाना भाजपा और दादरी विधायक को भारी पड़ेगा भाजपा विधायक के किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है जो जिम्मेदारी विधायक की होनी चाहिए उस जिम्मेदारी का विधायक जानबूझकर पता नहीं किस कारण से निर्वाह नहीं कर रहे हैं 23 मार्च को किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर पुनः धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का काम करेंगे।
आज के घेराव व प्रदर्शन में सादोपुर गांव से रविंद्र चेयरमैन, निरंकार अशोक आर्य, मामचंद, अजीत सिंह, अतर सिंह मास्टर, रणपाल नेता, विकास गुर्जर किसान यूनियन भानु बादलपुर से फिरे अजब सिंह, पतवाड़ी से गवरी मुखिया, सुरेश यादव इटेड़ा से बुद्ध पाल यादव, दानवीर यादव, रोजा जलालपुर से महाराज सिंह प्रधान, राजीव नागर, सिरसा गांव से जोगिंदर प्रधान, जगबीर खटाना, घंघोला से राजेश, मायचा से यतेंद्र मैनेजर, धीरज सिंह, थापखेड़ा गांव से संदीप भाटी, रामपुर फतेहपुर से धर्मवीर कसाना एवं अन्य सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


