2022 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुटे कार्यकर्ता : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियो के लिए अभी से जुटने के कहा है

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियो के लिए अभी से जुटने के कहा है ।
दिवाली के मौके पर परिवार के साथ सैफई पहुंचे श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उप चुनाव के नतीजे उत्साहित करने वाले है लेकिन इसके बावजूद सपा कार्यकर्ताओं को और मजबूती से जुटने की जरूरत है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब डाटा चोरी हो सकता है तो फिर ईवीएम से छेड़छाड़ क्यों नही हो सकती है ।
सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां ऐसी है जिससे लोग बहुत परेशान है ।
श्री यादव के यहां पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच चुके थे। उन्होने करीब दो घंटे तक जनता की समस्याएं सुनी। उन्हे दीपावली की बधाई दी। देर शाम सपा महासचिव डॉ. रामगोपाल यादव से मिलने उनके आवास सैफई पहुंचे।
अखिलेश के आने के पहले ही भतीजे मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव,चचेरे भाई बदायूं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जनता से मुलाकात की।


