चांपा के प्लेटफार्म में मजदूर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
आज चांपा रेलवे स्टेशन में एक ऐसी ही एक मजदूर महिला ने प्लेटफार्म नंबर दो में एक बच्ची को जन्म दिया

जांजगीर। आज चांपा रेलवे स्टेशन में एक ऐसी ही एक मजदूर महिला ने प्लेटफार्म नंबर दो में एक बच्ची को जन्म दिया। शहर के कुछ लोगों की मदद से जच्चा और बच्चा को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास झुग्गी झोपड़ी में 26 वर्षीय कोसावती पति विजय मोदी निवास करती है। वह रोज बिलासपुर से ट्रेन के जरिए चांपा पहुंचकर मजदूरी करती है और शाम होते ही फिर ट्रेन के जरिए बिलासपुर चली जाती है। ये महिला गर्भवती थी और प्रसव का समय भी करीब था, लेकिन माली हालत खराब होने के कारण कभी कोसावती व उसके परिजनों ने डॉक्टरी सलाह नहीं ली।
यही वजह है कि उसे व उसके परिजनों को प्रसव का सही समय पता नहीं चल पाया। आज मजदूर दिवस होने के बावजूद कोसावती पेट की आग बुझाने दो जून की रोटी की जुगत में रोज की तरह ट्रेन से सुबह चांपा पहुंच गई। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कोसावती चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो सीढ़ी के पास ही अचेत अव्यवस्था में पड़ी रही। इसी बीच शाम साढ़े चार बजे उसने एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया।
भीड़भाड़ वाले चांपा जंक्शन में किसी की नजर उस बेबस व असहाय महिला पर नहीं पड़ी। इसी दौरान किसी काम से स्टेशन पहुंचे पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष किशन सोनी उसे देखकर मदद के लिए आगे आया। इस बीच ट्रेन में सफर कर रहीं कुछ नर्स युवतियों ने नाल को काटकर बच्चे को अलग किया।
किशन सोनी ने तत्काल बीडीएम अस्पताल में कॉल कर वाहन बुलवाया और जच्चा और बच्चा को बीडीएम अस्पताल रवाना किया गया। अभी चिकित्सकों की देखरेख में जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। इधर, मामले की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी की टीम भी अस्पताल पहुंच गई है।


