Top
Begin typing your search above and press return to search.

फैक्ट्री में मजदूर की लोहे का पाइप मारकर हत्या

मुरादनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर फैक्टरी मालिक जोगिंदर कृष्णा पावरलूम फैक्टरी के अंदर रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी पिलखुवा के सर में लोहे का पाइप मारकर रात्रि बारह बजे

फैक्ट्री में मजदूर की लोहे का पाइप मारकर हत्या
X

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर फैक्टरी मालिक जोगिंदर कृष्णा पावरलूम फैक्टरी के अंदर रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी पिलखुवा के सर में लोहे का पाइप मारकर रात्रि बारह बजे के आसपास हत्या कर दी गई हत्या किसने की क्यों की अभी कुछ पता नहीं है।

जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर इस हत्या को हादसा दिखाने में लगे रहे जिसमें उच्चाधिकारियों को भी घटना की गलत सूचना देते रहे हैं। दिन निकलते ही मजदूर यूनियन अध्यक्ष निजाम चौधरी एवम मजदूरों को पता लगते ही फैक्टरी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

हत्यारे की गिरफ्तारी व चौकी इंचार्ज ललित कुमार व पुलिसकर्मीयों के मिलीभगत को लेकर इनको निलंबित करने की मांग कि मजदूरों का कहना है। चौकी इंचार्ज से हत्या के बारे मे पूछा तो हम मजदूरों के साथ गाली गलौच से पेस आए जिसमें हंगामा की सूचना उच्चाधिकारियों को पता लगते ही मौके पर सीओ सदर राजकुमार पांडे एव पुलिसफोर्स पहुंच गया।

मजदूर यूनियन अध्यक्ष निजाम चौधरी एवम मजदूरों को शान्त कर सीओ सदर राजकुमार पांडे ने कहा कि जल्द सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

चाकू मारकर युवक की हत्या

विजयनगर थाना क्षेत्र के भीमनगर में बुधवार देर रात बदमाशों ने नोएडा की एक निजी कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर के पेट में चाकू मार दिया। ऑपरेटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कई ङ्क्षबदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से ङ्क्षसभावली के हरोड़ा गांव के रहने वाले सुरेश चंद शर्मा का पुत्र प्रवेश शर्मा (33) नोएडा की एक निजी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करता था और वर्तमान में भीमनगर में एक कमरा किराए पर लेकर अकेले रहता था।

बुधवार रात वह करीब सवा बजे कैब से भीमनगर के बाहर उतरा था। उसके साथ चार अन्य साथी भी कैब से उतरे थे। प्रवेश अपने घर की तरफ जबकि बाकी चार साथी भी अपने अपने मकान की तरफ चले गए। इस बीच प्रवेश के पेट में किसी ने चाकू मार दिया। इसके बाद प्रवेश घर पहुंचा और मकान मालिक को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर प्रवेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतक के पिता सुरेश चंद ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ङ्क्षसभावली लेकर रवाना हो गए। थाना प्रभारी नरेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि कई ङ्क्षबदुओं पर घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it