कार्यकर्ता कमर कस लें ,चौथी बार भी लाना है भाजपा सरकार: बृजमोहन
गरियाबंद जिले के प्रभारी बनने के बाद पहली पर इलाके के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां मंडल, जिला विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक ली

राजिम। गरियाबंद जिले के प्रभारी बनने के बाद पहली पर इलाके के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां मंडल, जिला विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समझाया सरकार की उपलब्धियों को पान ठेला से लेकर चौक-चौराहों तक बताने का दायित्व कार्यकर्ताओं का है। रविवार की शाम 5 बजे यहां के एक मैरिज पैलेस में अग्रवाल ने कहा कि रमन सरकार ने 14 वर्ष के कार्यकाल में किये गये सभी योजनाओं को जमीन में उतरना है।
पान ठेला, चौक चौराहों में कार्यकर्ताओं को बताना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किसानों को 300 रुपए बोनस से दे रहे हैं। शून्य प्रतिशत ब्याज में खाद बीज दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल राजिम विधान सभा क्षेत्र के मंडल जिला एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य के साथ विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरा कार्यकर्ताओं की शिकवा शिकायतों को भी सुना। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुंभ नगरी प्रयाग राज राजिम से मेरा नाता अभी का नही बल्कि बरसो से है, जब से राजिम कुंभ शुरू हुआ है। विगत 14 वर्षों से मेरा सालभर आना होता हैं। राजिम का विकास तेजी से हो रहा है करोड़ों की लागत से लक्ष्मण झूला और नदी में सड़क बनाया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा 14 साल के कमल फूल की रमन सरकार ने इतना अधिक विकास के काम किए हैं जितना कि 60 साल में कांग्रेस ने नहीं किया। चौथी बार कमल फूल की सरकार बनाने कार्यकर्ताओं को कमर कस लेना है।
संकल्प लो शिकवा शिकायत छोड़े 14 वर्षों में तुम सभी कार्यकर्ता अभिनेता बन गए हो। विपक्ष में नहीं हो बल्कि अधिकारियों के पीछे लगकर जनता का काम कराना है। उन्होंने आगे कहा की 1 वर्ष बचा है चौथी बार सरकार बनाने है तो सभी को एकजुट होकर काम करना है। इस दौरान छुरा, राजिम, गरियाबंद, फिंगेश्वर ब्लॉक के अनेक विकास कार्यों लंबित कार्यों को बताया बेबाकी बताया, जिसे अग्रवाल ने ध्यान से सुना। फिर कार्यकर्ताओं को मौका भी बोलने का दिया बैठक में मौजूद जिलाधीश श्रुति सिंह, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ को निर्देश देते गए।
मंच पर विधायक संतोष उपाध्याय, सांसद चंदूलाल साहू, संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता शर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान संदीप शर्मा, भागवत हरित, अशोक राजपूत सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय ओम प्रकाश साहू, अनूप भोसले, पूनम यादव, प्रीतम सिन्हा, लेखराम धु्रव, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, पूर्व विधायक पुनीत राम साहू, जिला भाजयुमो अध्यक्ष मुकेश दासवानी, रेखा सोनकर, भारती महाडिक, प्रभा देवी साहू सहित कार्यकर्ता गण मौजूद थे। मंच पर इससे पहले अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। आधा किलोमीटर तक पैदल कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए और फूल की पंखुड़ियों को उड़ाते हुए मंच तक लाए।


