Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों की खुशहाली के लिए खेतों से लेकर मंडी तक किया काम : वसुंधरा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए खेतों से लेकर मंडी तक काम किया है

किसानों की खुशहाली के लिए खेतों से लेकर मंडी तक किया काम  : वसुंधरा
X

सादुलशहर (गंगानगर)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए खेतों से लेकर मंडी तक काम किया है।

श्रीमती राजे ने आज गौरव यात्रा के तहत गंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान और सादुलशहर में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे किसान भाई अपनी मेहनत से राज्य का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। लिहाजा उनकी खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेत से लेकर मंडी तक किसानों को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार ने नहरी तंत्र को सुदृढ़ करके अंतिम छोर तक के खेतों तक तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया। इन प्रयासों से इंदिरा गांधी नहर (आईजीएनपी) तथा गंगनहर क्षेत्र में दो लाख 30 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई की सुविधा मुहैया हुई है।

श्रीमती राजे ने कहा कि 200 करोड़ रूपये की लागत से गंगनहर में नहर के किनारों की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद से 91 हजार 510 हैक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। इसी प्रकार 290 करोड़ रूपये की लागत से इस क्षेत्र में 467 पक्के खालों के निर्माण किया गया इससे एक लाख 18 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि 51 करोड़ रूपये की लागत से भांखड़ा नांगल परियोजना में 86 पक्के खालों के निर्माण से 25 हजार 943 हैक्टेयर भूमि को लाभ मिला है। इसके अलावा भी बीएडीपी, एमजेएसए एवं मनरेगा में भी पक्के खालों के निर्माण से पांच हजार हैक्टेयर भूमि को लाभ मिला है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it