पद की लालसा के बिना निस्वार्थ भाव से काम करें कार्यकर्ता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बिना पद की लालसा रखे नि:स्वार्थ भाव से काम करने की अपील करते हुये कहा कि यदि इस भावना के साथ काम किया गया तो प्रत्येक बूथ पर भाजपा सबसे मजबूत होगी

नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से बिना पद की लालसा रखे नि:स्वार्थ भाव से काम करने की अपील करते हुये कहा कि यदि इस भावना के साथ काम किया गया तो प्रत्येक बूथ पर भाजपा सबसे मजबूत होगी।
श्री मोदी ने आज ‘नमो ऐप’ के जरिये बिहार के नवादा, झारखंड के हजारीबाग, राजस्थान के जयपुर (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अरुणाचल (पश्चिम) के भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से बीतचीत की। उन्होंने नवादा के पार्टी कार्यकर्ता एवं बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार एवं वर्षा रानी से बात की।
प्रधानमंत्री ने गुलशन कुमार के सवाल कि कार्यकर्ता को क्या करना चाहिए के जवाब में कहा कि एक कार्यकर्ता को नि:स्वार्थ भाव से लगातार काम करते रहना चाहिए। उसे मन में पद की कोई लालसा नहीं रखनी चाहिए। उसे कभी नहीं सोचना चाहिए कि पार्टी में कोई पद मिले तभी अच्छे से काम किया जा सकता है बल्कि हमेशा इस उद्देश्य को ध्यान में रखना चाहिए कि उसके लगातार काम करने से देश का हित होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जब इस उद्देश्य से काम करेंगे तो ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ होगा।


