गुरू नानक के समरस समाज बनाने के सपने के लिए मिलकर करें काम : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य और देश के लोगों को बधाई देते हुए

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य और देश के लोगों को बधाई देते हुए आज कहा कि गुरू के समग्र एवं समरस समाज के सपने को पूरा करने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।
कुमार ने यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरू नानक देव जी के समग्र एवं समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिये सभी को मिलकर काम करना चाहिए। गुरूजी ने ‘इक ओंकार’ का नारा दिया था यानी ईश्वर एक है। वह कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन का अर्जन करना चाहिये।
कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिये बल्कि मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिये। धन को जेब तक ही सीमित रहना चाहिये, उसे अपने हृदय में स्थान नहीं बनाने देना चाहिये अन्यथा नुकसान हमारा ही होता है। उन्होंने कहा, “हम सभी को गुरूनानक देव जी के संदेशों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिये।”


