सभी अधिकारी सरकार के कार्यों में गतिशीलता लाने का कार्य करें : जिलाधिकारी
साइबर अपराध के प्रति बैंक कर्मियों को जागरुक करने व धोखाधड़ी से निपटने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह जिला स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया
ग्रेटर नोएडा। साइबर अपराध के प्रति बैंक कर्मियों को जागरुक करने व धोखाधड़ी से निपटने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह जिला स्तर के अधिकारियों को बैंकिंग में दक्ष करने एवं उन्हें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए जिला मुख्यालय के सभागार में एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को कंप्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से धोखाधड़ी के संबन्ध में विभिन्न प्रकार की वीडियो दिखायी गई और बीच बीच में उन्हें इसके बचाव के उपाय भी बताये गए।
एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि उन्हें चेक किस प्रकार से जारी किए जाने चाहिए और किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या क्या सर्तकता बरतनी चाहिए इस संबन्ध में बिन्दुबार जानकारी दी गयी।
ई-बैंकिंग के संबन्ध में अधिकारियों के द्वारा क्या किया जाए इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा अधिकारियों के द्वारा उठाए गए प्रश्नों के भी जबाब दिए गए और उन्हें किस प्रकार बैंकिंग में क्या सावधानी बरतनी चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन. सिंह ने सभी एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया और उनसे आगे भी इसी प्रकार के सहयोग करने की अपेक्षा भी की गयी। डीएम ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें आईटी सेक्टर की जो जानकारी विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है सभी अधिकारी गण अपने कार्य में उसका भरपूर प्रयोग करते हुए सरकार के कार्यों में गतिशीलता लाने का कार्य करें।


