सफलता पाने के लिए करें कड़ी मेहनत
जीएनआईओटी कॉलेज में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमोद जोशी, कोफाउंन्डर एण्ड डायरेक्टर द विनिंग मंत्रा नोएडा, गेस्ट ऑफ ऑनर असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रिलेक्सों फुटवियर लिमिटेड नीलांजन मुखर्जी, संस्थान के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता, संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमोद जोशी ने बी.टेक़. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा ज़िन्दगी में चार बड़े तूफान आपके दिए (सपने) को बुझाने की कोशिश करेंगे। इनसे बचना बहुत जरूरी है, ये हैं निराशा, कुंठा, अन्याय और जीवन में कोई उद्देश्य ना होना। आप इनको टाल नहीं सकते, मानसून की तरह ये भी आपके जीवन में बार-बार आते रहेंगे। आपको बस अपना रेनकोट तैयार रखना है ताकि आपके अन्दर कि चिंगारी बुझने ना पाए।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नही होता हौसलो से उड़ान होती है, उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत ही आपकी असली दोस्त है। दुनिया में हर चीज आपका साथ छोड़ सकती है, लेकिन यहां अर्जित किया हुआ ज्ञान आपके साथ हमेशा रहेगा।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही विभागों कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, मकैनिकल,सिविल, आई.टी., इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड क यूनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्याक्षो ने अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।


