नाैकरशाह 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के लिए काम करें: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वरिष्ठ नौकरशाहों को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आने को कहा है
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वरिष्ठ नौकरशाहों को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आने को कहा है। मोदी ने नौकरशाही को और चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा सुशासन को मज़बूत बनाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों के 80 अधिकारियों के साथ कल हुई बैठक में यह सलाह दी।
उन्होंने अतिरिक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के साथ चौथी बार मुलाकात की। गौरतलब है कि मोदी ने इस महीने तीन और बैठकें कर नौकरशाही को चुस्त-दुरुस्त तथा संवेदनशील बनाने की कोशिश की।
इस श्रृंखला में मोदी के साथ अधिकारियों की कुल पांच मुलाकातें होनी हैं। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सुशासन की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मोदी के साथ जल संसाधन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, कर प्रशासन, अौर जी एस टी के बारे में अपने अनुभव बताएं। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के लिए काम करने और टीम भावना के साथ मानवीय तरीके से काम करने की सलाह दी।


