बेहतर काम व परिणाम के लिए काम करें हर विभाग : कलेक्टर
इंदौर के बाद कुछ काम करने लगे हो या अभी भी वैसा ही चल रहा है। वृक्षारोपण के संदर्भ में जिलाधिकारियों की बैठक में यह बात कलेक्टर आशीष सिंह ने एक अधिकारी से कही

देवास। इंदौर के बाद कुछ काम करने लगे हो या अभी भी वैसा ही चल रहा है। वृक्षारोपण के संदर्भ में जिलाधिकारियों की बैठक में यह बात कलेक्टर आशीष सिंह ने एक अधिकारी से कही। यह प्रश्न पूछकर नवागत कलेक्टर ने संकेत दिए कि उनके पास सभी अधिकारियों की कार्यशैली की जानकारी है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि बेहतर काम और परिणाम ही हर विभाग से उनकी अपेक्षा है। पारदर्शिता और शुचिता के साथ कार्य करें। लापरवाही अक्षम्य होगी। कलेक्टर आशीष सिंह आज जिले में 2 जुलाई को होने वाले महावृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ राजीव रंजन मीणा और वनसंरक्षक पी एस चंपावत ने अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टर सिंह ने मैदानी अमले को जिले में 2 दिनों तक वृक्षारोपण हेतु व्यापक पैमाने पर गड्ढे खोदने का अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी के माध्यम से होने वाले वृक्षारोपण के लिए ऑनलाइन मस्टर दो दिवस में जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी 2 जुलाई को जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिला स्तर से 10 से 15 ग्रामों के मध्य एक.एक कलस्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। नियुक्त कलस्टर प्रभारी वृक्षारोपण से संबंधित सभी निर्देशों का समय पर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।
पौध रक्षकों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें : इसके अतिरिक्त कलस्टर प्रभारी लक्ष्यानुसार प्रत्येक ग्राम में परियोजना स्वीकृत करानाए लक्ष्यानुसार स्वीकृत परियोजना में गड्ढे खोदे जानाए लक्ष्यानुसार प्रत्येक परियोजना में पौध रक्षक का चयन होना तथा चयनित पौध रक्षकों का अपने कलस्टर में प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वृक्षारोपण स्थल पर रोपित पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वह स्थान जहां पर पौधे अस्थाई रूप से स्टॉक किए जा रहे हैं उसका भौतिक सत्यापनए पौधों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पौधा परिवहन प्रभारी से सम्पर्क कर पौधों का उठाव 25 जून से 30 जून के बीच ग्राम पंचायतों द्वारा करवाना सुनिश्चित करेंगे।
वृक्षारोपण की जिओ टेगिंग : पौध रोपण स्थल 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए पहुंचविहीन न रहेए स्थल पर वृक्ष पहुंच गए हैं, खाद, मिट्टी व पानी की व्यवस्था हो गई हैए इसका भी परीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे। सभी ग्राम प्रभारी के माध्यम से 2 जुलाई को किने व्यक्तियों द्वारा कितना वृक्षारोपण कार्य किया गयाए आदि जानकारी संकलित करेंगे। ग्राम में सभी विभागों की जानकारी विभागवार संकलित की जाएगी। अपनी कलस्टर के सभी ग्रामों में सभी परियोजनाओं की वृक्षारोपण कार्य की जिओ टेगिंग ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। कलस्टर प्रभारी अपने कलस्टर के सभी ग्रामों में 02 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैए इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष में 29 जून तक देंगे तथा यदि कोई कमी है तो उसे संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपानल अधिकारी जनपद पंचायत से सम्पर्क कर आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे।
एसडीएम होंगे समन्वय अधिकारी : सम्पूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम को समन्वय अधिकारी तथा जनपद सीईओ को संबंधित जनपद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद सीईओ प्रपत्र.1 तथा प्रपत्र.2 में ग्राम में विभागवार ली जा रही परियोजनाओं की जानकारी 02 दिवस में जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। सभी परियोजनाओं में चयनित पौध रक्षकों के प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करेंगे। वृक्षारोपण के लिए नियुक्त प्रत्येक ग्राम प्रभारी को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। स्वीकृत परियोजनाओं के गड्ढों का भौतिक सत्यापनए पौध रोपण स्थल की जिओ टैगिंगए अस्थाई स्टॉक स्थल पर पोधों का भौतिक सत्यापन तथा वहां से ग्राम पंचायतों के वृक्षारोपण स्थल तक पौधों का परिवहन का दायित्व उपयंत्री का होगा।
उद्यानिकी विभाग व कृषि विभाग द्वारा ग्रामवार तैयार की जा रही परियोजनाओं के हितग्राहियों के प्राप्त प्रस्तावों का नरेगा की पात्रतानुसार परीक्षण कर नरेगा सॉफ्ट में पंजीयन कर स्वीकृति जारी कर मस्टर जारी किए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा अन्य कार्य जैसे किसानों के गड्डे करानाए ग्राम पंचायत से पौधा प्राप्त कर किसानों तक पहुंचानाए वृक्षारोपण कराना आदि सभी कार्य किए जाएंगे।
पौधों का उठाव एवं परिवहन : पौधों के स्टॉक के लिए स्थल का चयन किया जाना तथा किस कलस्टर से कौन सी ग्राम पंचायत पौधे उठाएगीए वाहन प्रभारी के नाम मोबाइल नम्बर व वाहन प्रकार एवं नम्बर प्राप्त करना तथा निर्धारित समयावधी में पौधों का उठाव सुनिश्चित करेंगे। कलस्टर से पौधे उठाव के पश्चात सुरक्षित ग्राम पंचायत तथा ग्राम में पहुंचवाना तथा उनकी सुरक्षा के लिए ग्रामवार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती करना एवं रोजगार सहायकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य की जिओ टेगिंग एवं वृक्ष सेवकों का पंजीयन नमामि देवी नर्मदे वेबसाइट पर कराना जाना सुनिश्चित करेंगे।
जनपद के स्वीकृत परियोजना में नरेगा सॉफ्ट में पंजीयन होकर मस्टर जारी कराने का दायित्व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत का होगा और वे इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक ग्राम में लक्ष्यानुसार परियोजनाएं स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ हो गया है। यदि कहीं स्थल विवाद है तो संबंधित तहसीलदारए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय कर विवाद दूर कर कार्य प्रारंभ कराएंगे।


