Top
Begin typing your search above and press return to search.

जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्धा को दंतैल ने रौंदा

कोरबा वन मंडल के करतला, कुदमुरा, पसरखेत के जंगल में मौजूद रहकर उत्पात मचा रहे दंतैल से ग्रामवासियों में दहशत कायम

जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्धा को दंतैल ने रौंदा
X

कोरबा-करतला। कोरबा वन मंडल के करतला, कुदमुरा, पसरखेत के जंगल में मौजूद रहकर उत्पात मचा रहे दंतैल से ग्रामवासियों में दहशत कायम है। दहशत का सबब बन चुके दंतैल ने आज सुबह एक वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला जबकि उसके साथ गई दूसरी वृद्धा ने भाग कर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुदमुरा के निवासी 60 वर्षीया धरमीन बाई एक अन्य वृद्ध महिला के साथ आज सुबह करीब 10 बजे जलाऊ लकड़ियां बीनने के लिए गांव की मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल की ओर गई थी। दोनों महिलाएं करीब 10 से 15 मीटर की दूरी पर रहकर लकड़ियां बीनने में मग्न थीं कि इस दौरान चिंघाड़ते हुए दंतैल इनकी ओर दौड़ा। जान बचाने भाग रही दोनों महिलाओं में से धरमीन गिर पड़ी जिसे दंतैल ने सूड़ में लपेटकर पटका और सीने को पैर तले रौंद दिया। वहीं दूसरी वृद्धा जान बचाने में सफल रही। उसने गांव जाकर घटना की जानकारी दी। वन विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी देर में घटनास्थल पर पुलिस, वन विभाग के अधिकारी व ग्रामवासी पहुंचे। चूंकि शव को पोस्टमार्टम के लिए दूर अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो रहा था इसलिए चिकित्सक बुलाकर मर्ग, पंचनामा बाद घटनास्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

तोड़ा गेस्ट हाऊस का बाउंड्रीवॉल
कुदमुरा के जंगल में विचरण कर रहा दंतैल सोमवार रात से ही उत्पात मचा रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब 3 बजे दंतैल ने कुदमुरा स्थित गेस्ट हाऊस की बाउंड्रीवॉल को ढहा दिया। इसके बाद से वन विभाग की टीम दंतैल के पीछे-पीछे लगी रही। आज सुबह करीब 8 बजे दंतैल ने कुदमुरा सड़क को क्रॉस किया। सुबह खेत में हल चला रहे व कृषि कार्य में व्यस्त किसानों ने दंतैल को देखा तो काम छोड़कर भाग निकले। दंतैल कुदमुरा से पसरखेत की ओर रवाना हुआ और इसी दौरान कुदमुरा मुख्य सड़क से भीतर जंगल में धरमीन बाई को मार डाला।

कारण जानने पहुंचे विशेषज्ञ
याद रहे करतला वन परिक्षेत्र व इससे लगे जंगल में काफी दिनों से मौजूद दंतैल जो कि अपने झुण्ड से बिछड़ चुका है, के द्वारा कुल 5 लोगों की जान अब तक ली जा चुकी है। एक माह के भीतर 5 मौतों से हाथी प्रभावित क्षेत्रों के रहवासी और भयभीत हो चले हैं। दूसरी ओर यह दंतैल इतना आक्रामक क्यों हुआ है, इसका कारण जानने के लिए विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर वाईल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट, देहरादून के विशेषज्ञ लक्ष्मीनारायण व उनकी टीम कोरबा पहुंची है। आज घटना की जानकारी उपरांत डीएफओ एस. वेंकटाचलम विशेषज्ञ टीम के साथ कुदमुरा पहुंचे। यह पता लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों 4 जानें लेने वाला और उत्पाती दंतैल एक ही हैं, या अलग-अलग।
वैसे ग्रामीणों के मुताबिक एक ही दंतैल घूम-घूम कर ग्रामीणों को मार रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it