हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है महिलाएं-महापौर
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित रायगढ़ ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज अभियंता भवन रायगढ़ में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़ ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज अभियंता भवन रायगढ़ में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम रायगढ़ के महापौर मधुबाई, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री कृष्णा सूर्यवंशी, पूर्व महिला आयोग सदस्य श्रीमती शीला तिवारी तथा रायगढ़ साहू संघ के अध्यक्ष महेश साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। महापौर सुश्री मधुबाई ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और अपना नाम रोशन कर रही है। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव श्री कृष्णा सूर्यवंशी ने महिलाओं को कानून संबंधी जानकारी दी तथा श्रीमती शीला तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में महिलाओं को समझाया। तत्पश्चात महिला बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा कुपोषण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर टिवंकल स्टार स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के कुर्सी दौड़ एवं क्वीज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। साथ ही रायगढ़ शहरी एवं ग्रामीण परियोजना के सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता की बालिकाओं के अभिभावकों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास अधिकारी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
पीएनबी ने मनाया महिला दिवस
पंजाब नेशनल बैंक के रायगढ़ शाखा मे स्टाफ महिला सदस्य एवं महिला ग्राहकों को सम्मानित किया गया। आज पी एन बी कि समस्त 6500 शाखाओं तथा सभी कार्यालयों में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इसी श्रृंखला मे पी एन बी रायगढ़ मे महिला सदस्यों के सम्मान के साथ साथ स्कूल कि बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता से संबंधित डिजिटल जागरुखता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
्र इसके साथ साथ आज शाखा मे महिला समूहों महिला हितग्राहियों एवं महिला द्वारा संचालित संस्थानों को 160 लाख रुपये ऋण वितरण किया गया।


