ब्लेड से हमला करने वाली महिलाएं गिरफ्तार : कॉलेज की स्टूडेंट को पकडक़र करने लगी कपड़े फाडऩे की कोशिश, पुराने झगड़े को लेकर किए वार
ब्लेड से हमला करने वाली महिलाएं गिरफ्तार:कॉलेज की स्टूडेंट को पकड़कर करने लगी कपड़े फाड़ने की कोशिश, पुराने झगड़े को लेकर किए वार

रायपुर। रायपुर की पुलिस में अपने इलाके में गुंडागर्दी और ब्लेड से दूसरी महिलाओं पर हमला करने वाली तीन औरतों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने एक पुराने झगड़े का बदला लेने की नीयत से एक कॉलेज स्टूडेंट और अन्य महिला पर जानलेवा हमला किया इनके साथ एक नाबालिग भी पकड़ी गई है।
मामला रायपुर के मौदहापारा स्वीपर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। अंजलि नाम की कॉलेज स्टूडेंट इस इलाके में अपनी नानी के पास होली का त्यौहार मनाने पहुंची थी। जब वह नानी के घर से लौटने लगी तो कुछ महीने पहले हुए झगड़े की बात को लेकर मुस्कान रात्रे उसकी मां मीरा रात्रे और मामी सुनीता रक्सेल ने बहस बाजी शुरू कर दी।
अंजलि ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं को गाली गलौज करता देख मोहल्ले में ही रहने वाली अंजली की आंटी मोहनी खान ने दखल दिया इसके बाद तीनों आरोपी महिलाएं मिलकर गाली गलौज पर उतर आई अश्लील बातें कहने लगी।
स्टूडेंट ने बताया कि इन महिलाओं ने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मेरे कपड़े फाडऩे की कोशिश की जब मेरी आंटी मोहनी ने और उनके बेटे अमन ने बीच बचाव किया। तो मुस्कान रात्रे ने अपने पास रखे ब्लेड से अंजलि और मोहनी खान पर हमला कर दिया । अंजलि और मोहनी दोनों को चेहरे और सीने पर चोट आई है ।
मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की गई और अब पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे विवाद को लेकर पूछताछ की जा रही है


