Top
Begin typing your search above and press return to search.

सामाजिक बुराई से मुक्त गांव बनाएगी महिला समिति

अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पुलिस ने जनता के साथ मिलकर अपने सामाजिक सरोकार बढ़ाए हैं

सामाजिक बुराई से मुक्त गांव बनाएगी महिला समिति
X

कोरबा-बालकोनगर। अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पुलिस ने जनता के साथ मिलकर अपने सामाजिक सरोकार बढ़ाए हैं। संगवारी अभियान को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। अभियान से जुड़कर शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के लोग भी सामाजिक बुराई के खिलाफ खड़े होने लगे हैं। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरकोना के बाद अब गोढ़ी में संगवारी पुलिस द्वारा गठित महिला समिति ने अपने गांव को बुराई मुक्त करने का बीड़ा उठाया है।

बालको थाना प्रभारी निरीक्षक यदुमणि सिदार ने संगवारी पुलिस के तहत ग्राम गोढ़ी में बैठक लेकर महिला समिति गठित की। समिति ने पहले चरण में मंगलवार को रैली निकालकर शराब और जुआ जैसी सामाजिक व परिवार को बर्बाद कर देने वाली बुराई से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस विशेष अभियान में बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैनर और पोस्टर के जरिये यह विचार फैलाया गया कि बेहतर समाज आज की जरुरत है। इसके लिए नशा और जुआ से सभी को दूर होना पड़ेगा। गांव में भ्रमण करने के बाद रैली गोढ़ी के सामुदायिक भवन पहुचीं। यहां सरपंच श्रीमति गायत्री कमल ने गांव के हित में महिला समिति और संगवारी पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव को अच्छी पहचान मिले, इस मंशा से अभियान को हाथ में लिया गया है। आने वाले दिनों में समिति अपनी सक्रियता का परिचय देगी। थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने स्थानीय पहलुओं का जिक्र करते हुए इसके सापेक्ष महिला समिति के गठन का औचित्य स्पष्ट कर कहा कि समिति को आगे भी सहयोग दिया जायेगा ताकि गांव में व्याप्त सभी तरह की बुराईयों को खत्म किया जा सके। स्थानीय स्तर पर अवैध शराब के निर्माण, विक्रय और उपयोग पर रोक लगाने तथा लोगों को शराब सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराना अभियान का खास उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रैली व बैठक में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जो संकेत है कि हर कोई अपने गांव को बुराई मुक्त देखना चाहता है।

पुलिस से बढ़ी निकटता
थाना प्रभारी श्री सिदार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में संगवारी पुलिस का आयोजन जिले में लगातार किया जा रहा है। चलित थाना की शक्ल में इस अभियान की वजह से सुदूर अंचलों में वर्षों से व्याप्त समस्याओं का न सिर्फ समाधान होने लगा है बल्कि जनता के मन में पुलिस के प्रति व्याप्त भय धीरे-धीरे खत्म होने के साथ मित्रवत व्यवहार बनने व निकटता बढ़ने लगी है। इसका अपराधों के नियंत्रण में पुलिस को सहयोग मिल रहा है।

बेंदरकोना में समिति गठन के बाढ़ बढ़ाई सक्रियता
टीआई यदुमणि सिदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आई चेतना इस बात का संकेत है कि विकास की मुख्यधारा के साथ कदमताल करने वाला जनमानस हर तरह के उन चित्रों से दूर रहना चाह रहा है जो गांव की छवि को नकारात्मक तरीके से प्रस्तुत करते हैं। पिछले दिनों ग्राम बेन्दरकोना में महिला समिति का गठन किया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम आये हंै। थाना बालको में जून माह में 14 प्रकरण आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it