महिलाओं की सुरक्षा अहम: बैजल
दिल्ली के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन से जब कोई यात्री, विशेषकर अकेली महिला टैक्सी, ऑटो लेकर अपने गंतव्य तक जाएगी तो अब उसके साथ किसी अनहोनी, असुरक्षा की संभावनाओं पर दिल्ली पुलिस व उसके परिजन तुरंत

नई दिल्ली। दिल्ली के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन से जब कोई यात्री, विशेषकर अकेली महिला टैक्सी, ऑटो लेकर अपने गंतव्य तक जाएगी तो अब उसके साथ किसी अनहोनी, असुरक्षा की संभावनाओं पर दिल्ली पुलिस व उसके परिजन तुरंत सक्रिय हो सकेंगे। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने आज हिम्मत ऐप को हिम्मत प्लस ऐप के तौर पर लॉन्च किया।
इसमें क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए पुलिस के पास ड्राइवर की पूरी सूचना आ जाएगी वहीं यात्री के वैकल्पिक फोन पर भी ड्राइवर की सूचना के साथ वाहन की ट्रैकिंग की सुविधा जुड़ जाएगी। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ऐप का लोकर्पण किया। बैजल ने पुलिस को तकनीक के इस्तेमाल पर बल देने की सीख देते हुए कहा कि इससे अपराधियों पर अंकुश लगेगा, साक्ष्य जुटाने, अदालतों में प्रस्तुत करने में सहूलियत होगी।
हिम्मत प्लस को और उपयोगी बनाने पर प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी मेट्रो शहरों में टैक्सी, ऑटो में सुरक्षा को लेकर महिलाओं में असुरक्षा की भावना होती है इस कोड से बेहतर अनुभव होंगे। बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही तकनीक से आत्मविश्वास मिलता है। हालंाकि तनकीक गलत हाथ में आ जाए तो नुकसान भी देती है यह दोधारी तलवार है। तकनीक का अधिक इस्तेमाल करें इसके लिए पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम बनी है जो भविष्य में बेहतर परिणाम देगी।
उपराज्यपाल ने कहा कि यह टीम जल्द ही एक विजन दस्तावेज बनाएंगे ताकि भविष्य में दिल्ली पुलिस को देश में प्रथम स्थान पर ले जा सकें। उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक वाहनों में क्यूआर कोड पर मैंने परिवहन सचिव से बात की है। उन्होंने कहा कि आज कुछ थ्री व्हीलर्स, टैक्सी चालकों को ये ऐप दिए हैं और जल्द सभी को दिए जाएं।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बताया कि यह ऐप छह माह में तैयार किया गया है। उपराज्यपाल का आभार जताते हुए ऐप का पूरा ब्यौरा देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा है। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, सुमनजीत, साकेत मेट्रो स्टेशन से ऑटो चालक विपुल, सन्तोष, ई-रिक्शा चालक महेन्द्र मंडल, अशोक कुमार, साबर खां, टैक्सी चालक अनिल कुमार, प्रमोद को ये क्यू आर कोड कार्ड दिए गए।


