महिला दिवस के मौके पर झांसी रेलवे स्टेशन पर दिखी नारी शक्ति
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे विभाग का नजारा कुछ जुदा था

झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे विभाग का नजारा कुछ जुदा था।
सुबह की पाली में स्टेशन पर सभी टिकट विंडो पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की गयी थी जबकि प्लेटफार्म पर चेकिंग के लिये भी मौजूद नारी शक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम देती दिखायी पडी।
इस जिम्मेदारी को निभाते हुए उत्साहित नजर आ रही एक महिलाकर्मी ने कहा “ आज हम किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है।
ऐसे में रेल विभाग ने इस तरह की पहल कर महिला सदस्यों का उत्साहवर्धन किया है।
”
टिकट चैकिंग में लगी 11 महिलाकर्मियों ने जहां एक ओर मुस्तैदी के साथ टिकट चैक किये वहीं लोगों को सही टिकट लेकर यात्रा करने का संदेश भी दिया।
सीटीआई अंजना डेविस ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों मे खुद का साबित कर रहीं हैं ऐसे में उन्हें किसी से कमतर नहीं आंका जाना चाहिए।
चीफ बुकिंग सुपरवाइजार दुर्गेश अहिरवार ने बताया कि पांच जनरल और पांच टीटी काउंटर पर महिलाकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।


