महिला पुलिस ने की घायलों की मदद
महिला पुलिस ने घायलों की मदद करते हुये

अपनी गाड़ी से पहुचाया अस्पताल
भखारा के कचना में हुआ था हादसा
धमतरी। महिला पुलिस ने घायलों की मदद करते हुये। उन्हें अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया है। जब महिला पुलिस रायपुर से धमतरी आ रही थी।तब दो मोटरसाइकिल के भिड़ने से हादसा हुआ था। जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे।
गौरतलब हो कि एसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस का लगातार मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। रविवार को जिसका उदाहरण दो महिला पुलिसकर्मियों ने पेश किया। दरअसल महिला पुलिस अधिकारी श्वेता मिश्रा और शबा मेमन रायपुर सेमिनार में शामिल होने के लिए गये हुये थे।
जब वे लोग शाम को रायपुर से धमतरी आ रहे थे। तब भखारा के ग्राम कचना के पास दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये थे। जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना जरूरी था। मौजूद लोगों ने 108 को मौके पर बुलाया। लेकिन उसे आने में देर हो रही थी।
इसी बीच महिला पुलिस कर्मियों का वहां पहुंचना हुआ था। तो महिला पुलिसकर्मियों ने घायलो को अपनी कार में डाला और जिला अस्पताल लेकर आये।और उन्हें भर्ती कराया गया। बताया गया कि घायलो में सूरज कोसरिया नामक युवक की स्थिति नाजुक है। जिसे रायपुर रिफर किया गया है।


