शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
दौलतपुरा में शराब के ठेके को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं
गाजियाबाद। दौलतपुरा में शराब के ठेके को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठेके के विरोध में गुरुवार को भी महिलाएं लामबंद हो गई और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों के भड़कने पर मौके पर प्रशासनिक टीम पहुंची और मानकों के अनुसार मौके पर जांच की। टीम ने पास में स्थित मंदिर से भी ठेके की दूरी की पैमाइश की। लोग इस ठेके को हटाने की मांग करते रहे। अब इस संबंध में एडीएम सिटी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपेंगी इसके बाद फैसला लिया जाएगा। ठेके को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से दौलतपुरा में घनी आबादी के बीच बने शराब के ठेके का विरोध किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन द्वारा दो माह के लिए ठेका बंद करा दिया गया था। दो दिन पूर्व यह ठेका दोबारा खोला गया तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। गुरुवार सुबह करीब दस बजे ठेके के विरोध में दौलतपुरा सुधार समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाएं व लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भेजा गया। लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले प्रशासन, आबकारी विभाग, पुलिस और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम वहां पहुंची और जांच शुरू की।
टीम ने मौके पर मंदिर व ठेके के बीच की दूरी की जांच की। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। दोपहर में दोबारा लोगों ने हंगामा किया और ठेका हटाने की मांग की।


