अंबुजा कंपनी की ब्लास्टिंग के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
तमनार के खम्हरिया में महिलाओं द्वारा आज अंबुजा सीमेंट कंपनी पर फिर धावा बोला गया

रायगढ़ । तमनार के खम्हरिया में महिलाओं द्वारा आज अंबुजा सीमेंट कंपनी पर फिर धावा बोला गया। जिसमें महिलाएं द्वारा रणनीति तैयार कर पहले दो समुह में बटी थी। जिसके बाद आधा महिलाएं गाँव में थी।
जिसमें एक बजे तक आधी महिलाएं धरने पर बैठने वाली थी और आधा उसके बाद और आधा महिलाएं फिर अंबुजा कंपनी की ब्लास्टिंग पांईट से होती हुई ब्लास्टिंग का काम रोककर आफिस के बगल में बैठ गई।
जब महिलाओ से पूछा कि आज आप लोगों यहाँ फिर क्यों बैठी है ! उनसे सवाल करने पर जवाब दिया गया की कंपनी के अधिकारियों ने कल हमें झूठ बोला पहले तो बोले की ब्लास्टिंग बंद रहेगा और फिर बाद में ब्लास्टिंग का काम चालु कर दिए थे।
जिससे हमारे घरों के छप्पर गिर रहे हैं और दिवाल फट रहे है इस लिए हम आज फिर आए हैं। काम बंद करवाने महिलाओं के द्वारा ब्लास्टिंग हेतू बारूद लेकर आए हुए गाड़ियों को वापस कर भगा दिया। जिसके कुछ समय बाद कंपनी के आधिकारी पहुंचे और उनसे समस्या जानना चाहा अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझाने की बहुत कोशिश की गई।
लेकिन महिलाएं एक ही बात पर अड़ी रही। तब महिलाओं के मुह से एक ही स्वर निकला। गाँव के बीच बस्ती में आईए.. वहीं बात करते हैं! गाँव के मनोरंजन भवन में मीटिंग रखी गयी है। गाँव की आधी अभी महिलाएं घर में हैं। सभी महिलाओं द्वारा अधिकारियों को 4 बजे गाँव में बुलाया गया था।


