सुन्दरकेरा व पारागांव की महिलाओं को मिला स्मार्टफोन
ग्राम पंचायत सुन्दरकेरा व पारागांव में मुख्यमंत्री संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम में अपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

नवापारा-राजिम। ग्राम पंचायत सुन्दरकेरा व पारागांव में मुख्यमंत्री संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम में अपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बढ़िया सड़क, आवास, किसानों को बोनस, स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्मार्टकार्ड, श्रमिको की सुविधा के लिए टिफिन, सायकिल, प्रचलित आबादी का पट्टा, विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट स्कूल, किताब, गणवेश प्रदान कर व अनेकों योजनाओं के माध्यम से छग के प्रदेशवासियों के हित में निरंतर कार्य कर रहे है। इसी तारतम्य में संचार का माध्यम स्मार्टफोन प्रदेश के हर घर में पहुंचाकर प्रदेश की मातृशक्ति को राष्ट्रशक्ति मानते हुए देश के मुख्य धारा में लाने प्रयासरत है। कार्यक्रम में नवापारा मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू, अभनपुर महामंत्री अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, जनपद उपाध्यक्ष नंदिनी साहू, जनपद सदस्य मनीषा साकरे, खिलेश्वर शर्मा, अखिलेश सिंह ठाकुर, उपसरपंच दउवा राम पटेल, पारागांव सरपंच ममता अवध देवांगन, अनुज सिंह, रामाधार मरकाम, टिकेंद्र साहू, भुवनेश्वर साहू, धनमति साहू, सरपंच सुशीला साहू, परसदा सरपंच मालती धु्रव, नत्थूराम साहू, नीलकंठ साहू, टीकाराम पटेल, राम धु्रव, श्यामाचरण पटेल, डेरहाराम सेन, सुकालू साहू, रामधुन साहू, पार्षद भूपेंद्र सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय साहू, हेमू यादव, परदेशीराम बया, कुमार साहू, केसरी साहू, विमला साहू,जमुना सेन,अनीता सेन, संगीता शर्मा, राधा साहू, चमेली साहू, देवालाल यादव, रुक्मणी साहू, डॉ दयाराम साहू, ओम बाई साहू सहित ग्राम सुन्दरकेरा व पारागांव के ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।


