पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत
पंजाब , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए में महिलाओं ने गुरुवार को करवा चौथ का व्रत पूरी शिद्दत से पूरा किया

नई दिल्ली। पंजाब , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए में महिलाओं ने गुरुवार को करवा चौथ का व्रत पूरी शिद्दत से पूरा किया।
करवा चौथ से पहले कईं दिनों से बाजारोें में महिलाएं खरीददारी में व्यस्त थी और कल तो बाजारों में मेंहदी लगवाती देखी गई थीं। आज दिन भर उन्होंने पतियों के साथ खरीदारी की। इस मौके पर बाजारों में काफी भीड़ देखी गई।
यह दिन सुहागन स्त्रियों को लिए काफी अहम होता है। इस दिन महिलाएं उपवास करते हुए अपनी पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। शाम को पूजा-अर्चना करने और छलनी के जरिये चंद्रमा के दर्शन के बाद अपने पति को देखकर उनके हाथों से पानी पीकर अपना उपवास तोड़ती हैं।
करवा चौथ 'शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, 'करवा' यानी 'मिट्टी का बरतन' और 'चौथ' यानि 'चतुर्थी'। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है, उनके घर में सुख, शांति, समृद्धि और संतान सुख मिलता है।
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम पांच बजकर 50 मिनट और तीन सेकेंड से शाम छह बजकर 58 मिनट और 47 सेकेंड तक था।


