सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से महिला लापता
सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शनिवार सुबह एक महिला लापता हो गई...

नोएडा। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शनिवार सुबह एक महिला लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली सेक्टर-39 में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
महिला अपने पिता के साथ सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक नीलिमा सक्सेना (47) परिवार के साथ हिण्डन विहार में रहती है। महिला के भाई अमित सक्सेना ने बताया कि नीलिमा मानसिक रूप से बीमार चल रही है।
वह शनिवार सुबह पिता के साथ दिल्ली जाने के लिए सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया कि मेट्रो आने पर नीलिमा तो उसमें चढ़ गई लेकिन पिता चढ़ नहीं पाए। इसी दौरान मेट्रो चल गई। चार मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। अमित ने बताया कि उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर सिटी सेंटर मेट्रो रूट वाले 4 स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की चैक की लेकिन नीलिमा उसमें नहीं दिखी। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। महिला की तलाश की जा रही है। इसमें मेट्रो प्रशासन की मदद मांगी गई।


