शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिए महिलाओं ने किया चक्काजाम
छपोरा पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो वर्ष पूर्व बनाये गये शौचालयों की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर आज गांव की महिलाओं ने बस स्टैण्ड के पास धरना देते हुये मार्ग अवरूद्ध कर दिया

मालखरौदा। छपोरा पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो वर्ष पूर्व बनाये गये शौचालयों की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर आज गांव की महिलाओं ने बस स्टैण्ड के पास धरना देते हुये मार्ग अवरूद्ध कर दिया।
करीब तीन घंटे तक मार्ग अवरूद्ध होने से वाहनों की लंबी कतार बनी रही। जिससे यातायात बहाल करने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। विदित हो कि ठीक एक दिन पूर्व 15 मार्च को भी महिलाओं ने सांकेतिक धरना दिया था, मगर स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी तरह आश्वासन नहीं मिलने से आज पुन: मार्ग अवरूद्ध कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि इन्हें मिलने वाली रकम में से महज 25 सौ रूपए ही दिया गया है।
शौचालय निर्माण की राशि भुगतान को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सुबह सात बजे से बस स्टैण्ड में एक_े हो गये थे। इसके बाद भी प्रशासन के कोई भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे वही शौचालय हितग्राहियों द्वारा कर रहे चक्का जाम की सूचना सीडी तिर्की, एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा को सूचना मिली तो कानून व्यवस्था संभालने के लिए तत्काल हसौद टीआई अजय शंकर त्रिपाठी को सदल बल तत्काल मौके पर भेजा गया।
लगातार महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही थी। इसे त्रिपाठी द्वारा शांति पूर्ण ढंग से समझाईश देते रहे वहीं महिलाओं की चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए जनपद पंचायत मालखरौदा के सीईओ व तहसीलदार, आरएस सिदार, अमित पटेल, एसडीओपी सक्ती मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारी महिलाओं को समझाईश देते रहे परन्तु ग्रामीण महिलाएं अपने शौचालय भुगतान को लेकर तत्काल राशि जमा करने पर अड़े रहे।
अंतत: सीईओ विनय कुमार सोनी के लिखित आश्वासन पर महिलाएं अपने आंदोलन चक्काजाम को सुबह 10 बजे समाप्त किये जबकि 3 घंटे तक शिवरीनारायण, हसौद, मालखरौदा, सक्ती, डभरा, चन्द्रपुर सड़क मार्ग की वाहनों की पहिया थम गये इस कारण राहगीरों यात्रियों व मरीजों को आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
शासन से राशि की मांग की गई है-सीईओ
इस संबंध में सीईओ मालखरौदा विनय कुमार सोनी ने कहा कि शासन को शौचालय निर्माण राशि की मांग की जा चुकी है, जैसे ही शासन द्वारा राशि आबंटन प्राप्त होगी तो तुरंत शौचालय हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कर दी जाएगी।


