महिलाओं को मेकअप व माइक्रोवेव कुकिंग ट्रेनिंग
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कालोनी में मैक सॉलिटेयर के अंतर्गत मैक-अप एनं माइक्रोवेव कुकिंग की ट्रेनिंग दी गई......
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कालोनी में मैक सॉलिटेयर के अंतर्गत मैक-अप एनं माइक्रोवेव कुकिंग की ट्रेनिंग दी गई। मैक सॉलिटेयर की क्लासेस 17 मई से प्रारंभ की गई है। मैक सॉलिटेयर के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु की युवतियां एवं महिलाओं को मैक-अप, जुम्बा, डांस, कुकिंग, प्रजेंटेशन स्टाइल्स आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विधाओं की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है।
मेक-अप एवं ब्यूटी टिप्स की ट्रेनिंग श्रीमती नीमा शर्मा द्वारा दी गई। इस सेशन में उन्होंने विभिन्न प्रकार के मेक अप करने की ट्रेनिंग दी। जैसे दिन व रात के समय मेक अप करने का तरीका भिन्न-भिन्न होता है। मेकअप कगरने से पूर्व टेहरे की स्किन को डिहाइड्रेट करना आवश्यक है। माइक्रोवेव कुकिंग ट्रेनिंग सुश्री सिमरन कौर ने दी जो हेल्थ एवं हाईजीन एक्सपर्ट है।
उन्होंने माइक्रोवेव में टाकलेट, केक, ढोकला, पापड रोस्ट, मूगफली रोस्ट, सोन हलवा एवं घी आदि चीजे बनानी सिखाई। माइक्रोवेव में न केवल खाना गर्म किया जाता है बल्कि विभिन्न चीजे भी आसानी से बनाई जा सकती है। मैक सॉलिटेयर में बहुत सारी महिलाओं एवं युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
वे इन क्लासेस का भरपूर लाभ प्राप्त कर रही है। ये क्लासेस 9 से 11 बजे तक, 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं 4.30 से 6.30 बजे तक तीन बैचों में आयोजित की जा रही है।


