नगर पंचायत दफ्तर में महिलाओं ने जड़ा ताला
घरघोड़ा नगर पंचायत मे आज सुबह वार्ड 9 व 12 की महिलाओं ने घरघोड़ा नप दफ्तर में जाकर ताला लगा दिया

अधिकारियों व अध्यक्ष के खिलाफ फूटा आक्रोश
घरघोड़ा/रायगढ़। घरघोड़ा नगर पंचायत मे आज सुबह वार्ड 9 व 12 की महिलाओं ने घरघोड़ा नप दफ्तर में जाकर ताला लगा दिया। वही घरघोड़ा नप भस्टाचार को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित घरघोड़ा नगर पंचायत का बुरा हाल है घरघोडा नगर पंचायत भस्टाचार व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के मामले में पूरे जिले में हमेशा सुर्खियों मे रहने वाला है।
ज्ञात हो कि वार्ड 9व 12 में बनी गुनवत्ताविहीन नाली को लेकर वार्डवासियों द्वारा ज्ञापन सौप कर अल्टीमेटम दिया गया था परंतु नगरपंचायत द्वारा गम्भीरता से ना लेने के कारण आज नगर पंचायत के वार्ड 12 और 9 के महिलाएं सुबह से पहुँच कर नप ऑफिस के सामने मे ताला लगाकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की उनका कहना था।
कि आश्वासन देने के बाद भी नप द्वारा समास्याओं का समाधान नही करने के कारण ओ त्रस्त होकर ही उन्होंने ये कदम उठाया घरघोड़ा नप की अध्यक्ष के खिलाफ भी लोगो का गुस्सा फूटा सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधना समझ से परे है।
निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों के कारण पूरे नगर वासी त्रस्त है वही आज आंदोलन के समय नगर पंचायत घरघोड़ा के विधायक प्रतिनिधि भी वहाँ पहुचे थे लेकिन समस्या का समाधान करने के बजाए अपने कर्तब्यों से पल्ला झाड़ के वहा से चुप चाप निकल लिए जिसके कारण वार्डवासी ओर आक्रोशित हो गये वही वार्ड में हुये अधूरे नाली निर्माण को लेकर और गंदगी से पटा वार्ड को लेकर महिलाओं ने अपना विरोध जताया है।
वही अधूरे पड़े नाली से पानी की रुकावट से लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही लोगो के खेतों मे गन्दा पानी जा रहा है जिससे लोगो को खेती करने में काफी दिक्कत हो रहा है वही इस गुनवत्ताविहीन नाली व निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही व नप के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही ना करने के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
तहसीलदार ने किया वार्डों का निरीक्षण
वही इस मामले की जानकारी मिलते ही घरघोडा तहसीलदार(डिप्टी कलेक्टर) रुचि शर्मा ने नगर पँचायत कार्यलय जाकर गुस्साये महिलाओं को शान्त कराया और तत्काल नप अमला लेकर मौके का निरीक्षण किया वार्ड की समस्याओं को देख कर नगर पंचायत के अधिकारियों की जमकर क्लास लीऔर समस्या का शीघ्र समाधान करते हुए ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।


