Top
Begin typing your search above and press return to search.

महिला कंमाडो ने सीजेसी नेता योगेश तिवारी को बांधा रक्षा बंधन

18 अगस्त को दोपहर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी अपने गृह ग्राम नेवनारा में विधानसभा क्षेत्र के महिला कमांडो बहनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया

महिला कंमाडो ने सीजेसी नेता योगेश तिवारी को बांधा रक्षा बंधन
X

बेमेतरा। 18 अगस्त को दोपहर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी अपने गृह ग्राम नेवनारा में विधानसभा क्षेत्र के महिला कमांडो बहनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों से बड़ी संख्या में महिला कमांडो बहन अपने साधन से ग्राम नेवनारा में योगेश तिवारी के घर पहुंचकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर महिला कमांडो बहनों को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा है कि निश्चित रूप से आने वाला समय आप सभी का रहेगा असफलता से हमें सबक सीखना चाहिए और निरंतर सफलता की दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए इससे निश्चित रूप से सफलता एक दिन आप सब लोगों की कदम चूमेगी आप लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित होकर मेरा हौसला बढ़ाया है आप लोगों का भाई पराजित जरूर हुआ है।

लेकिन आपका प्यार स्नेह पाकर मैं दुगुनें जोश से क्षेत्र कि सेवा करते रंहुगा मैं प्रतिवर्ष इस आयोजन में आप लोगों के बीच उपस्थित होकर आप लोगों का आशीर्वाद लेता रहूंगा इस अवसर पर जनता कांग्रेस के सच्चिदानंद मिश्रा, लेखमणी पाण्डेय, विवेक बंजारे, अजय मिश्रा, हरीश धृतलहरे, जिवन गायकवाड, लाला तिवारी, इंदल चंद बंजारे, सूदन दिवाकर, रोहित साहू, सत्तु वर्मा, भारत कोसले, राजेंद्र साहू, मनोज बंजारे एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों से महिला कमांडो वाहनों में मुख्य रुप से दिलेश्वरी रात्रे, चंदन धृतलहरे, पंच बाई धृतहरे, दया बाई दिवाकर, राजकुमारी गेंड्रें, कुमारी दिवाकर, मानबाई गेंड्रें, चन्द्रीका कुर्रे, गायत्री देशलहरे, सरस्वती बंजारे, प्रेम बाई रात्रे, दिलासा बंजारे, कांतिबाई, गनेशिया, ममता साहु, संतोषी मरकाम प्रभा साहू पुष्पा साहू गुलाबा, सरोज पाल, गंगा पाल, कुमारी बाई चक्रधारी, नसीबुन, गौरी मांगे अंकलहिन साहु ,गंगा धु्रवे, दशहरी धु्रवे, केंवरा यादव, उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों से हजारों की संख्या में महिला कमांडो बहनों ने योगेश तिवारी को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it