Top
Begin typing your search above and press return to search.

पालिका अध्यक्ष के होली मिलन में शामिल हुई महिलाएं

रंगपंचमी के अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने नई पहल करते हुए आपसी बैर भुलाकर प्रेम वात्सल्य को मजबूत करने रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

पालिका अध्यक्ष के होली मिलन में शामिल हुई महिलाएं
X

नवापारा-राजिम। रंगपंचमी के अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने नई पहल करते हुए आपसी बैर भुलाकर प्रेम वात्सल्य को मजबूत करने रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

नेहरू गार्डन के पास सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के स्थानीय नेताओं, पार्षदों एवं पत्रकारों सहित लगभग 220 महिला समूहों की लगभग एक हजार महिलाएं शामिल हुईं और श्री गोयल को रंग लगाकर रंग पंचमी की बधाईया।

गोयल ने भी महिलाओं को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस आयोजन में गोयल द्वारा इकबाल एवं ग्रुप का आर्केस्ट्रा प्रोग्राम रखा गया था जिस पर फाग गीतों से पूरा माहौल रंगमय बना रहा। महिलाएँ फाग गीतों पर पालिका अध्यक्ष के साथ उत्साह भरे माहौल में आनंदित नजर आई।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि नगर की महिलाएं ही नगर की शक्तियाँ हैं। पूरे देश में नारियों ने जो ऊँचाई हासिल की है वह निश्चित ही हम सबको प्रेरित करता है। महिलाएँ हर क्षेत्र में आज पुरुषों से कम नहीं है और आप सभी इसी तरह हमारे नगर की शोभा बढ़ाते रहें, यह हमारी मंगल कामना है।

महिलाओं के लिए कार्यक्रम में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रखी गई थी। महिला समूहों में गोयल की इस पहल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया और उन्होंने गोयल को गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निवेदन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भुनेश्वर साय, लेखापाल डी.सी.साहू, श्रेयांस चौधरी, दिलीप कांकरिया, सिद्धार्थ बंगानी, कमलेश बच्छावत, जयप्रकाश चौहान, विकास बाफना, अभितेष जैन सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसी प्रकार मानिकचौरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर शाम 4 से रात 8 बजे तक शानदार फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने ग्रामवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि दिलों को मिलाने वाला त्यौहार है।

समारोह में सरपंच हेमलता-अवध साहू, उपसरपंच रोमन तारक, छबीराम साहू, बुद्धेष्वर साहू, सचिव झरोखा साहू, रमेश साहू, पंचगण, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला कमांडो सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it