पीने का पानी न मिलने को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम
हरियाणा के जींद जिले की नगूरां गांव की महिलाओं नेे लॉकडाऊन के दौरान कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति न होने के विरोध में आज जींद-कैथल मार्ग पर गांव के जलघर के सामने सड़क पर जाम लगा दिया।

जींद। हरियाणा के जींद जिले की नगूरां गांव की महिलाओं नेे लॉकडाऊन के दौरान कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति न होने के विरोध में आज जींद-कैथल मार्ग पर गांव के जलघर के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं तथा युवा संगठन प्रधान सुरेंद्र ने बताया कि जलापूर्ति विभाग की तरफ से करीब 10 दिन से मोटर खराब होने का बहाना बनाकर गांव को जलापूर्ति नहीं की जा रही।
उन्होंने बताया कि पीछे भी गांव के लोग पीने के पानी के लिए प्रदर्शन तक कर चुके हैं, लेकिन खराब मोटर को दुबारा से ठीक करवा बोर के अंदर डाल दिया जाता है और उसके कुछ दिन बाद फिर से मोटर के खराब होने की सूचना मिलती है। जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के नाम पर बेमुश्किल से महिने में एक या दो बार ही पीने के पानी के दर्शन होते हैं। बोर में नई मोटर डलवाने की गुहार संबधित विभाग के उच्च अधिकारियों को काफी बार कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जलापूर्ति विभाग के जेई दिनेश खटकड़ ने शाम तक जलापूर्ति ठीक करवाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। उन्होंने बताया कि नगूरां गांव की महिलाओं की मांग पर जलघर पर ठेकेदार से दो नई मोटर लगाने के निर्देश दिए गये हैं। जल्द ही जलघर पर दो नई मोटर लगवा कर गांव के लोगों की पीने के पानी के मामले में समस्या हल किया जायेगा।


