उत्तराखंड में महिला ने आनलाइन शॉपिंग के चक्कर में दो लाख गंवाए
उत्तराखंड में एक महिला ने 14 लाख का इनाम पाने के चक्कर में दो लाख रुपये गंवा दिए

देहरादून। उत्तराखंड में एक महिला ने 14 लाख का इनाम पाने के चक्कर में दो लाख रुपये गंवा दिए। खुद को ठगे जाने का आभास होने पर उसने पुलिस की शरण ली है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देहरादून जिले में बेबी सजवाण पत्नी प्रीतम सिंह सजवाण निवासी नथुवावाला ने शनिवार शाम रायपुर थाना में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमें वादिनी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग साइट होम शाप-18 से 1500/- रुपये का सोफा सेट का कवर खरीदा था।
खरीददारी के बाद उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें उनको उक्त ऑनलाइन खरीददारी के एवज में 14,80,000/- (चौदह लाख अस्सी हजार) का ईनाम निकलने की बात कही गई।
साथ ही, उक्त ईनाम की धनराशि प्राप्त करने के एवज में विभिन्न बैंक खातों में विभिन्न तिथियों में कुल 200000/- (दो लाख रुपये) मंगवाये गए। दो लाख रुपये का भुगतान करने के उपरांत भी इनाम की रकम ना मिलने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि वादिनी द्वारा इनाम का लालच देकर पैसे हड़पने के संबंध में थाना रायपुर में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 61/18 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


