जमीन समाधि सत्याग्रह में महिलाऐं शामिल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में नींदड़ आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में जमीन समाधि सत्याग्रह में आज दूसरे दिन महिलाऐं भी शामिल हो गयी है

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नींदड़ आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में जमीन समाधि सत्याग्रह में आज दूसरे दिन महिलाऐं भी शामिल हो गयी है।
नींदड आवासीय योजना संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जमीन अवाप्ति के विरोध में किसानों और ग्रामीणों द्वारा चलाये जा रहे जमीन समाधिक सत्याग्रह के दूसरे दिन आज 25 महिलाओं ने भी जमीन समाधि ली है।
उन्होंने बताया कि सत्याग्रह के तहत कल से 22 लोगों ने जमीन में गर्दन तक समाधि लेकर सत्याग्रह पर बैठे है।
आज सवेरे नौ बजे से गांव की 25 महिलाएं भी शामिल हो गयी है जिसे मिलाकर 47 स्त्री पुरूष समाधि लिये हुये है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार जमीन अवाप्ति का फैसला वापस नहीं ले लेगी, उनका सत्याग्रह जारी रहेगा।
समिति के संयोजक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार और जयपुर विकास प्राधिकरण की हठधर्मिता के कारण ग्रामीणों और किसानों की रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया भी समाप्त होने के आसार बन गये है।
इस प्रकरण में लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन इसके प्रति सरकार द्वारा लगातार उदासीन रवैया अपनाने के कारण ग्रामीणों के पास यही एकमात्र उपाय रह गया है।


