Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा शासन में महिलाओं को मिला है सम्मान-पियूष

टेका में आयोजित गैस वितरण समारोह में पधारे भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने उक्त वचन मुख्य अतिथि की आसन्दी से दिये, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा ने की

भाजपा शासन में महिलाओं को मिला है सम्मान-पियूष
X

पिथौरा। बसना विधानसभा के ग्राम टेका में आयोजित गैस वितरण समारोह में पधारे भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने उक्त वचन मुख्य अतिथि की आसन्दी से दिये, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा ने की। इससे पहले मिश्रा ग्राम डोंगरिपाली में आयोजित अष्ट प्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए, पश्चात अपने जनसपंर्क की अगली कड़ी में वे ग्राम टेका पहुँचे जहाँ गैस वितरण समारोह का आयोजन ग्रामीणों ने किया था।

मिश्रा जी के पहुँचने के उपरांत गांव की महिलाओं ने उनका पुष्पहार से भव्य स्वगात किया तथा उनके गांव आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।उद्बोधबन की कड़ी में सबसे पहले भाजयुमो उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा ने भाजपा के विकास कार्यों एवं संगठन की सोच के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की।

दिपेश ने कहा कि उज्ज्वला योजना भारत सरकार की सबसे सफलतम योजनाओं में से एक है के केंद्र में सरकार बनते है मोदी जी ने पहले महिलाओं की ही चिंता की है और इस योजना की सगमफलता का अंदाज़ा यही से लगाया जा सकता है कि इस योजना को विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है।

उद्बोधन की अगली कड़ी में पियुष मिश्रा जी ने ग्रामीणों से उनके सुख दुख की चर्चा की तथा पिछले चौदह सालो में प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं पिछले चार सालों से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाये गए जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया, मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने कभी महिलाओं की चिंता नही की और न ही महिलाओं ने कभी ये सोचा था

कि उन्हें कभी एलपीजी गैस चूल्हे में खाना बनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा किंतु 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले देश के माता बहनों की चिंता की और उन्हें गैस सिलेंडर मुफ्त में देने की घोषणा की और आज पूरे भारत वर्ष में दो करोड़ माताओं को इसका लाभ मिल रहा है। आगे उन्होंने भाजपा की सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया और निवेदन किया कि जो कार्य भाजपा सरकार ने हमारे लिए किया है हमे भी उसका कर्ज चुकाना हैै।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के ग़द्दावर नेता रामनरेश सिंह बघेल, स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव, सहसंयोजक द्व सन्तोष निषाद, पिन्टू बरिहा, गेंदलाल, मनोज पॉल, सरपंच प्रतिनिधि नारद भोई, ग्राम प्रमुख वेद प्रसाद पटेल समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it