Top
Begin typing your search above and press return to search.

नए भारत के निर्माण के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यकः बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि ‘नए भारत के निर्माण की मूलभूत आवश्यकताओं में महिला सशक्तीकरण तथा बालिकाओं का संरक्षण एवम उनकी शिक्षा का प्रोत्साहन शामिल

नए भारत के निर्माण के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यकः बिरला
X

नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि ‘नए भारत के निर्माण की मूलभूत आवश्यकताओं में महिला सशक्तीकरण तथा बालिकाओं का संरक्षण एवम उनकी शिक्षा का प्रोत्साहन शामिल हैं।

बिरला ने रविवार को इंडियन रेडियोलाॅजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए ) के ‘‘रक्षा‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करते यह बात हुए कही। उन्होंने यहां आवास पर डिजीटल मंच पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर से जुड़े आईएमआरआई के सदस्य चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। रोगियों की सेवा व उनकी जीवन की रक्षा में चिकित्सकों के योगदान का कोई सानी नहीं है। कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान खतरे में डाल कर निस्वार्थी सेवा की जो मिसाल दी, उसका कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता। इसके लिए पूरा देश चिकित्सकों को नमन करता है।

उन्होंने रक्षा कार्यक्रम के माध्यम से महिला एवं बालिका सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय पहल करने पर आईएमआरई की सराहना की। श्री बिरला ने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, निजी स्वच्छता एवं पारिवारिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना अतिआवश्यक है। रक्षा कार्यक्रम यह सब सुनिश्चित कर महिला एवं उसके परिवार को गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचाने का प्रयास करेगा।

श्री बिरला ने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण, व कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक अभिशाप हैं। रक्षा कार्यक्रम के माध्यम से इनका उन्मूलन आईआरआईए का प्रशंसनीय उद्देश्य है। बालिकाओं को पुष्पित-पल्लवित होने के पर्याप्त अवसर मुहैया हों, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यक्रम के तहत वितरित की जा रही बालिका किट के माध्यम से बालिका शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया जा सकेगा। एसोसिएशन विद्यालयों में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवा रही है, इससे एक उम्र के बाद बालिकाओं के पढ़ाई छोड़ने की घटनाओं में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि भारत की विशाल जनसंख्या को देखते हुए सामुदायिक सुधार कार्यक्रमों में निजी सहभागिता का अपना महत्व है। सामाजिक उत्थान के इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना चाहिए। ऐसा करके ही हम सर्वकल्याण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूर्व आईआरआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दीपक पाटकर ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि रक्षा कार्यक्रम के माध्यम से आईआरआईए महिला एवं बालिका अधिकारों के संरक्षण का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम को संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष डा. हेमंत पेटल, निर्वाचित अध्यक्ष डा. सी. अमरनाथ ने भी संबोधित किया।

रक्षा कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक एवं अध्यक्ष डा. संगीता सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के तहत देश भर में दो लाख से अधिक महिला एवं बालिका किट का वितरण किया जाएगा। यह किट स्वास्थ्य, निजी स्वच्छता व पोषण सुनिश्चित करेेंगे। इसके अलावा संस्था ने स्थानीय भाषा में वीडियो तैयार किए हैं जिनके माध्यम से विभिन्न रोगों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा संस्था की योजना टाॅकशो, प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की भी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it