फैशन शो में महिलाओं ने किया रैंप वॉक, कार्यक्रम का लोगों ने उठाया लुफ्त
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे में फैशन शो आयोजित किया गया। शो में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया

ग्रेटर नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे में फैशन शो आयोजित किया गया। शो में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया, जिसमें इस आवासीय परिसर के पुरुष और महिलाओं ने मॉडल की तरह रैंप वॉक करते हए ग्लैमर का तड़का लगाया।
इस मौके पर करीब हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें और लोगों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। देर शाम आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी की सिनियर सिटीजन महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
इसके बाद प्रतिभागियों ने आधुनिक परिधानों में शिरकत की। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों ने डांस के प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में एंकरिंग सोनिया और अतुल जैन ने की।
इस मौकघे पर अशोक चौधरी, मधुर शर्मा, भूमिका, सुप्रिया, अंशु मुदगल का सहयोग रहा। इस अवसर पर पैरामाउंट ग्रुप के मार्केटिंग हेड धीरज बोरा ने कहा कि इस यह एक शानदार कार्यक्रम था, इसमें लोगों ने पूरे उत्साह के हिस्सा लिया। हमारा उद्देश होता है की सोसाइटी के लोगों का आपस में भाईचारे का महौल रहे।


