हर युग में नारीशक्ति का योगदान महत्वपूर्ण: बजाज
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज महिला बाल विकास परियोजना अभनपुर के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज महिला बाल विकास परियोजना अभनपुर के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए । विश्व महिला दिवस की मातृशक्ति को बधाई देते हुए श्री बजाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर युग में सदैव नारी को शक्ति और सम्मान दिया जाता रहा है ।
मानव जीवन में धन ,ज्ञान और शक्ति तीन महत्वपूर्ण चीजें होती है और इन सभी की अधिष्ठात्री देवी नारी के रूप में माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती और माँ भवानी को कहा गया है, जिनका सदैव पूजन व यशगान होता है । मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खाद्यान योजना तहत चावल वितरण में जिस राशन कार्ड का प्रयोग होता है वह भी घर की महिला मुखिया के नाम से होता है ।
केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन भी मातृशक्ति के नाम से ही रहता है। आज के कार्यक्रम में अभनपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील प्रसाद, खोरपा मंडल अध्यक्ष संतोष शुक्ला , अर्जुन धीवर, नेहरू साहू, जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, रंजना ठाकुर, रेखा बघेल, हेमंत तारक तीरथ सिन्हा, सुरेंद्र गुप्ता , जागेश्वर साहू , कुंती साहू सहीत जनपद सीईओ व अनुविभागीय अधिकारी नायक उपस्थित थे


