युुवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
कविनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के कमरे से पुलिस को आत्महत्या नोट भी मिला है।
जानकारी के अनुसार सतीश चंद अपने पूरे परिवार के साथ लालकुंआ के श्रीराम एनक्लेव में रहते है और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी उनकी पत्नी भी किसी कंपनी में काम करती है। उनकी बेटी रश्मि (19)वीएमएलजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह सतीश चंद व उनकी पत्नी रोजाना की तरह अपनी नौकरी पर गए थे। इस बीच रश्मि घर में अकेली थी। रश्मि ने चुन्नी के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसका पता तब चला जब सुबह नौ बजे के करीब पड़ोस की एक महिला सतीश के घर आयी उनके कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो इसकी सूचना उन्होंने सतीश व उनकी पत्नी को फोन पर दी।
वो दोनों लोग घर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो देखा रश्मि चुन्नी के सहारे पंखे से लटकी हुई है जिसके बाद उन्होंने रश्मि को पड़ोसियों की मदद से नीचे उतारा। पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को युवती के पास से आत्महत्या नोट भी मिला है जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अतुल यादव को बताया है। पड़ोस के लोगों और पुलिस की मानें तो अतुल यादव सिकंदराबाद का रहने वाला है और इनका बाहर का कमरा किराए पर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। वह लगभग पिछले एक साल से रश्मि का यौन शोषण कर रहा था। रश्मि के परिजनों ने अतुल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अतुल को गिरफ्तार कर लिया है।


