महिला कमांडो एके-47 लेकर निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहीं
छत्तीसगढ़ के बस्तर में अंदरुनी इलाकों में निर्माण कार्यों को नक्सलियों से पैदा हो रहे खतरों के बीच आदिवासी लड़कियों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी शुरु कर दी है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में अंदरुनी इलाकों में निर्माण कार्यों को नक्सलियों से पैदा हो रहे खतरों के बीच आदिवासी लड़कियों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी शुरु कर दी है।
बस्तर पुलिस से कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त ये महिला कमांडो अभी सुकमा, बीजापुर और कांकेर में तीन टुकड़ियों के तौर पर तैनात की गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक बस्तरिया महिला कमांडो ने एके-47 लेकर सबसे पहले बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के कर्रेमर्का सड़क का निर्माण करवाया। इसके बाद कांकेर में मरौअती इलाके में सड़क निर्माण को सुरक्षा दी और अब धुर नक्सल प्रभावित माने जाने वाले सुकमा के पोलमपल्ली सड़क निर्माण को पूरा करवाने के लिए ये बंदूकें लिए खड़ी हैं। ये अपने साथ एके-47 जैसे हथियारों के अलावा यूबीजीएल जैसे खतरनाक हथियार भी रखती हैं।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इन महिला कमांडो का प्रमुख काम अभी बुनियादी सुविधाएं खड़ा करवाना है। विकास संबंधित सभी कार्यों में इन्हीं कमांडों से सुरक्षा करवाई जा रही है।


