महिला कारीगरों को दंत स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
शारदा के यूनुस सोशल बिजनेस सेंटर, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस एंव आईक्यूएसी विभाग ने साथ मिलकर महिला कारीगरों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा के यूनुस सोशल बिजनेस सेंटर, स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस एंव आईक्यूएसी विभाग ने साथ मिलकर महिला कारीगरों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दंत स्वास्थ्य शिविर एवं कांउसलिंग सत्रों को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन माय ई हाट डिस्प्लें सेंटर, नोएडा में किया गया जिसमें 200 से अधिक महिला कारीगरों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शारदा एवं मोन अमी एवं एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए सभी आयोजक महिलाओं में दांत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना था।
इसके आलावा महिलाओं के साथ बात चीत कर उनकी काउंसलिंग भी की गई। यही नही कार्यक्रम के दौरान सभी को निःशुल्क बेसिक हेल्थ एवं ओरल किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मोन अमी फाउंडेशन की ट्रस्टी अनुराग राणा और एचसीएल फाउंडेशन से हिमानी गौतम, अंशु जोशी, सिमी सूरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेस के डीन डा एम सिद्धार्थ शारदा के आईक्यूएसी विभाग की निदेशिका अनुभा, शारदा अस्पताल से संजीवनी कौल, डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ. पारूल सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


