महिला एवं विश्व किडनी दिवस पर...आईएमए ने शुरू किया किडनी रोग नियंत्रण अभियान
शहरी भारत के युवा आबादी में डायबिटीज और हाइपरटेंशन दोनों की मौजूदगी 20 फीसदी की दर से बढ़ी है

नई दिल्ली। शहरी भारत के युवा आबादी में डायबिटीज और हाइपरटेंशन दोनों की मौजूदगी 20 फीसदी की दर से बढ़ी है। भारत में विभिन्न प्रकार की लाइफस्टाइल बीमारियों के बढ़ते मामलों के साथ.साथ किडनी रोग के मामले भी पिछले एक दशक में लगभग दोगुने हो चुके हैं और इसके तेजी से बढऩे की आशंका है। असंचारी रोगों डायबिटीज और हाइपरटेंशन के बड़े पैमाने पर लगातार बढ़ते बोझ के अलावा विभिन्न आयुवर्ग के लोग ओवर द काउंटर दवाइयों और परंपरागत दवाइयों के कारण किडनी रोग की चपेट में आ रहे हैं क्योंकि इन दवाइयों में किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले हेवी मेटल्स की मौजूदगी रहती है।
विश्व किडनी दिवस के मौके पर आईएमए ने किडनी रोग से बचाव कार्यक्रम शुरू करते हुए आईएमए महासचिव डॉ. आरएन टंडन ने कहा कि किडनी रोग के दो तिहाई मामले डायबिटीज और हाइपरटेंशन के कारण होते हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही विश्व किडनी दिवस भी मनाया जा रहा है और इस मौके पर आईएमए किडनी की सेहत पर नए सिरे से फोकस करना चाहता है और साथ ही परिवार तथा समाज की सेहत में महिलाओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाल रहा है। इस रोग के बढऩे का खतरा महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा होता है। हालांकि भारत में पुरुषों की संख्या के मुकाबले डायलिसिस कराने वाली महिलाओं की संख्या कम है।
कार्यक्रम की संयोजक और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल ने बताती हैं कि हमारे देश में हर साल गर्भधारण से जुड़े किडनी रोग मातृत्व मृत्यु दर का एक बड़ा कारण माना जाता है। भारत में प्रति दस लाख लोगों में से लगभग 800 लोग किडनी रोग के शिकार हैं जबकि प्रति पीएमपी एडवांस्ड किडनी रोग से ग्रसित 230 लोगों को डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के रूप में किसी न किसी तरीके से किडनी रिप्लेसमेंट थेरेपी की जरूरत पड़ती है। भारत में फिलहाल स्वास्थ्य सेवा इंफ्रास्ट्रक्चर नाकाफी है। विशेषज्ञों और इलाज तक सीमित पहुंच की समस्या से निपटने के लिए बचावकारी उपायों से किडनी रोग के मामलों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पद्धति अपनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। आईएमए के डॉ. विनय अग्रवाल ने किडनी रोग बचाव के लिए विस्तृत योजना बनाई है। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष भगत सिंह टोकस ने बताया कि महिला दिवसी पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।


