महिला ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट व तलाक देने की धमकी का आरोप
थाना सिहानी गेट इलाके की रहने वाली विवाहिता ने बच्चे न होने पर ससुराल के लोगो के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है पीड़िता के अनुसार उसका पति बच्चे न होने पर तलाक की धमकी देता है

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट इलाके की रहने वाली विवाहिता ने बच्चे न होने पर ससुराल के लोगो के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है पीड़िता के अनुसार उसका पति बच्चे न होने पर तलाक की धमकी देता है इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने देवर पर दुराचार का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए अश्लील फोटो खींचने की बात भी कही है और उसके चाल चलन पर ऊंगली उठाते है। इस शिकायत को लेकर पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
दरअसल थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर रहने वाली पीड़िता जब थाने पहुंची तो उसकी शिकायत सुनकर हर कोई दंग रह गया। पीड़िता के अनुसार ससुराल वालों ने चाल चलन गलत बताते हुए तलाक देने की बात की है। पीड़िता ने आरोप लगाया की उसके पति मनोज चौधरी का अपनी भाभी और एक अन्य महिला से नाजायज सम्बन्ध है जिसका विरोध करते देख पति मनोज और उसके परिवार वालों ने पीड़ित को परेशान करना शुरू कर दिया।
ससुराल वाले उनसे रोजाना दहेज की मांग करते है और बच्चे न होने की वजह से उनको तलाक देने की बात कर रहे है इसी बात को लेकर आपसी विवाद के चलते पीड़ित को घर से बाहर धक्के मारकर निकाल दिया गया है पीड़िता का कहना ये भी है कि उनके देवर सोनू चौधरी ने कई बार जबरन तंमचे के बल पर रेप का प्रयास किया और उसके अश्लील फोटो बनाकर डराया धमकाया गया अगर तू पुलिस के पास गई तो तेरे फोटो हम फेसबुक पर डाल देंगे। और धमकी दी गई अगर दोबारा अपने ससुराल मैं वापस आई तो तुझे जान से मार देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


