गमी से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटे समेत दो घायल
खुर्जा रोड पर गांव बंकापुर के समीप बुलेरो कार ने टेम्पो में मारी टक्कर

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर निवासी एक महिला की षनिवार षाम को सड़क हादसे में मौत हो गई तथा उसके बेटे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार जारी है।
जहांगीरपुर के मौहल्ला व्यापारियान के रहने वाले इस्माईल की पत्नि नुनिषा 60 अपने बेटे इलियास के साथ षनिवार को इलियास की ससुराल पलवल हरियाणा में हुई गमी में गई थी। देर षाम वह हरियाणा के पलवल से ऑटो द्वारा अपने घर लौट रही थी।
खुर्जा रोड पर गांव बंकापुर के समीप खुर्जा की ओर से आ रही तेज रफतार बुलेरो के चालक ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नुनिषा व उसका बेटा इलियास तथा ऑटो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेवर स्थित कैलाष अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने नुनिषा 60 को मृत घोषित कर दिया। इलियास व ऑटो चालक को गंभीर अवस्था में पलवल रेफर दिया गया जहां उनका उपचार जारी है। कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
रविवार दोपहर बाद महिला का षव जहांगीरपुर पहुंचा जहां गमगीन माहौल में उसका मुस्लिम रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया।


