स्कूटी की टक्कर से महिला की मौत, विदेशी नागरिक में मारी टक्कर
अल्फा-दो स्थिति निर्माणाधीन माल में जा रही थी काम करने

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के नवादा गोल चक्कर के पास मंगलवार सुबह स्कूटी सवार एक विदेशी नागरिक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान शकुंतला देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के गांव जैतपुर की रहने वाली शकुंतला देवी (68) शहर के सेक्टर अल्फा-दो स्थित ओमेक्स ट्रेड सेंटर में काम करती थी। रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब 8रू30 बजे वह काम करने के लिए जा रही थी।
तभी नवादा गोल चक्कर के पास वैष्णो माता मंदिर के सामने स्कूटी सवार रोबोटा निवासी अलस्टोनिया सोसायटी मूल निवासी तंजानिया ने उन्हें टक्कर मार दी। यह देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। महिला को गंभीर अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि विदेशी नागरिक की स्कूटी की टक्कर से महिला की मौत हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


