यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में हरियाणा पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल व चालक की मौत
छत्तीसगढ़ से अपह्रत नाबालिग को सकुशल बरामद कर ले जा रहे थे हरियाणा

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर पुलिसकर्मियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में हरियाणा पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल व चालक की मौत हो गई, जबकि दो एएसआई समेत कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बबिता व प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी एक अपह्रत नाबालिग को छत्तीसगढ़ से सकुशल बरामद कर हरियाणा जा रहे थे।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा के जनपद सोनीपत थाना खरखोदा के एएसआई वीरपाल सिंह, वेदपाल सिंह व महिला हेड कांस्टेबल बबीता एक नाबालिग अपह्रत लड़की को छत्तीसगढ़ से सकुशल बरामद कर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते हरियाणा जा रहे थे। साथ में लड़की के परिजन भी थे।
बृहस्पतिवार सुबह 5रू30 बजे दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे तो चालक प्रदीप द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में लड़की व अभियुक्त डाक्टर व लड़की के पिता रामनरेश व उल्फत सवार थे।
हादसे में एएसआई वेदपाल सिंह,एएसआई वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बबीता, चालक प्रदीप, लड़की के पिता रामनरेश व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला हेड कांस्टेबल बबीता व कार चालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी ने बताया कि खरखोदा थाना पुलिस व मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


