सारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी विश्वकर्मा सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रेखा देवी छठ पूजा का प्रसाद लेकर अपने मायके अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी महेश सिंह के घर अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से गयी हुई थी।
वापसी के दौरान मढ़ौरा बाजार में एक पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल से उनकी बाइक से हुई टक्कर के कारण पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां रेखा देवी की स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल छपरा भेजा वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि पीएमसीएच में इलाज के दौरान रेखा देवी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


