हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के पुंछ थानाक्षेत्र में आज अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गयी महिला की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के पुंछ थानाक्षेत्र में आज अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गयी महिला की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि मालती (55) सुबह अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गयी थी ,उसके छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। कपड़े सुखाते समय वह इसकी चपेट में आ गयी । जब तक परिजनो को इस बात की जानकारी होती तब तक मालती क मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद से इलाकों में आक्रोश है । लोगों का आरोप है कि बस्ती से निकली हाईटेंशन लाइन को हटाने की बात पर कई बार अधिकारियों से बात हो चुकी है लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाई नही हुई।
यदि अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया होता तो संभवत: आज यह दर्दनाक हादसा न हुआ होता। फिलहाल अभी तक बिजली विभाग की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है।


