Top
Begin typing your search above and press return to search.

तमिलनाडु में भारी बारिश, छत गिरने से महिला की मौत

पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय होने से चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई

तमिलनाडु में भारी बारिश, छत गिरने से महिला की मौत
X

चेन्नई। पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय होने से चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

श्रीलंका के उत्तरी और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर वायुमंडल दवाब बनने से राज्य के अधिकांश जिलों में कल रात से हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह भी जारी रहा जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। चेन्नई समेत कई शहरों के प्रमुख चौराहों में ट्रैफिक जाम हो गया। जिससे कार्यालय जाने वालों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर यातायात प्रभावित होने से चेन्नई मेट्रो में भीड़ बढ़ गयी।

इस बीच, पुलियनथोपे इलाके में एक घर की छत गिरने से 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिसकी पहचान शांति के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इमारत का एक हिस्सा रात से हो रही बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया जो हादसे का सबब बना।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाना शुरू किया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। तमिलनाडु पुलिस और दमकल कर्मियों ने मलबे को साफ किया और उसमें दबी महिला को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि टोंडियारपेट, मदिपक्कम सहित शहर के कई इलाकों तिरुवोट्रियूर, मनाली, पल्लीकरनई, वेलाचेरी, अरुम्बक्कम, एककातुथंगल, केके नगर और एग्मोर में कल रात से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण आज कई स्कूलों और काॅलेजों में छुट्टी घोषित की गई।

मौसम विभाग के अनुसार शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि उपनगरों में 10 सेमी से अधिक बारिश हुयी है। विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूर्वानुमान में बताया कि चेन्नई में गरज के साथ बारिश होगी जबकि तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम जिलों के अलावा नीलगिरी, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर,तिरुप्पटूर, करूर, रानीपेट, वेल्लोर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it