संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका में एक महिला की कस्बे के निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका में एक महिला की कस्बे के निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की गैर मौजूदगी में स्वजन मृतका के शव को घर ले गये।
जिसके बाद पुलिस दुबारा शव को हॉस्पिटल मंगवाकर पंचनामा के बाद स्वजनों को सौंप दिया। गुरुवार दोपहर को स्वजनों ने गमगीन माहौल में ग्रामीणों के साथ मिलकर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीमका निवासी सतेंद्र के बेटे की एक वर्ष पूर्व शादी हुई। बीते काफी समय घरेलू विवाद के चलते नव विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। इसी वजह से घर मे कलह का माहौल बना हुआ था तथा परिवार के कुछ सदस्य नव विवाहिता को लाने के में तथा कुछ न लाने के पक्ष में थे।
गृह क्लेश के चलते बुधवार रात को सतेंद्र की पत्नी लता 50 ने कमरे को अंदर से बंद करके जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बड़ी मिन्नत के बाद दरवाजा खुलवाकर स्वजनों ने आनन फानन में उसे जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गए।
गुरुवार सुबह को पुलिस के अस्पताल पहुचने से पूर्व ही स्वजन शव को गांव ले गए। जिसके बाद पुलिस के समझाने पर स्वजन पुनः शव को अस्पताल लेकर पहुचे। स्वजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुरुवार दोहपर को गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


