गाज से महिला की मौत
आज दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की कहर अकलतरा क्षेत्र में जमकर बरपा, जिसकी चपेट में आकर पोड़ीदल्हा की एक महिला की मृत्यु हो गई
जांजगीर। आज दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की कहर अकलतरा क्षेत्र में जमकर बरपा, जिसकी चपेट में आकर पोड़ीदल्हा की एक महिला की मृत्यु हो गई, जिसमें से एक हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रिफर किया गया है, जबकि सोनादुला ,सांकर व अकलतरा से भी बिजली के झटके से घायल लोगों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
पोड़ीदल्हा में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच बारिश के साथ बिजली गिरने के दौरान खेत में निंदाई कर रही महिलाए इसकी चपेट में आ गयी। जिसमें 35 वर्षीय विद्या वस्त्रकार पति मटरू की मौत हो गई, वहीं 30 वर्षीय बिरसबाई पति रामदिन साहू बुरी तरह घायल हुई है। इसके अलावा सरस्वती, रामकुमारी पिता रामलाल महिलाओं को भी आकाशीय बिजली के झटके लगे है। घटना की सूचना पर संजीवनी एक्सप्रेस से सभी को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।
जहां बिरसबाई की हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स बिलासपुर के लिए रिफर किया गया है। मृतिका विद्या वस्त्रकार के शव का पोस्टमार्टम आज नहीं हो सका, जिसे स्वास्थ्य केन्द्र में रखा गया है। पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लगी है। इसी तरह समीप के गांव सांकर से 25 वर्षीय ईश्वर पिता सुखमन सिदार, सोनादुला 45 वर्षीय रामेश्वरी पति पंचराम यादव व मुख्यालय अकलतरा में 25 वर्षीय दशाराम पिता संतुराम यादव भी एक-एक व्यक्ति आकाशीय बिजली से घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।


