पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला की मौत, चार घायल
कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए

श्रीनगर। कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने अग्रिम सैन्य चौकियों और नागरिक ठिकानों को लक्ष्य बनाकर मोर्टार से गोलाबारी की जिसकी चपेट में कई रिहायशी इलाके आए। भारतीय सैनिकों ने भी इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के कई बंकरों को निशाना बनाया।
सूत्रों ने बताया कि इस गोलाबारी में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गये और उन्हें तुरंत मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।
सूत्राें ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिक लगातार संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ताकि इसकी आड़ में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ करायी जा सके क्योंकि सर्दियों में घुसपैठ के रास्ते बंद हो जाते हैं।


